सीएनबी लाईव न्यूज़ एजेंसी से जुड़ने एवं प्रतिनिधि/ब्यूरो प्रमुख बनने हेतू कुछ प्रक्रियाओं को पूर्ण करना होता है, जो निम्नानुसार हैं ⬇️:-
1.} आपको आपकी सामान्य आपको आपकी सामान्य जानकारियां जैसे की नाम, पिता का नाम, शैक्षणिक जानकारियां आदि यहाँ दिए गूगल फॉर्म में भरना होगा।
गूगल फॉर्म : कृप्या फॉर्म सावधानी से भरें -
2.} जिसके पश्चात आपको नीचे उपलब्ध कराई जा रही पीडीएफ में से शपथ पत्र, फॉर्म एवं घोषणा पत्र को भर कर हमें पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा।
(नोट : शपथ पत्र को 10 या 20 रु. के स्टाम्प पेपर पर लिखवा कर उस पर नोटरी कराना अनिवार्य होगा।)
3.} कागजी प्रक्रिया संपन्न होनें के पश्चात आपको ज़मानत की राशि अपनें चयनित पद के अनुरूप देनीं होगी, जिसकी लिस्ट कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
(प्रतिमाह एक विज्ञापन क्लियर करवाना पर जमानत की राशि 60 % तक वापस की जावेगी।)
4.} उपरोक्त तीनों चरण संपन्न करानें के पश्चात आपको 5 कार्य दिवस के भीतर आपकी आईडी एवं लेटर मेल पर उपलब्ध करा दिए जावेंगे।
5.} आपकी आईडी एवं लेटर जारी करनें के पश्चात 45 कार्य दिवस में आपको जनसम्पर्क शाखा, थानें आदि स्थानों में अपनी नियुक्ति की सूचना देनी अनिवार्य होवेगी।
6.} हमेशा विभागों में लेटर जमा करानें के पश्चात उक्त विभाग में जमा की गई दस्तावेजों की रिसीविंग आवश्यक रूप से ले लेवें।
7.} नियुक्ति पश्चात एजेंसी के विस्तार एवं उन्नति में सदैव सहयोगी बनें रहें।